भारत में आज भी कोरोना का प्रकोप जारी रहा 10700 से अधिक नये संक्रमित मिलने से भारत में कोरोना संक्रमण का आंकडा दो लाख 87 हजार के पास पहुंचा। अगर भारत में संक्रमण का दौर इसी प्रकार चलता रहा तो 2 से 3 दिनों में भारत में कोरौना मरीजों की संख्या विश्व में चौथे या पांचवें नंबर पर होगी।
वही अगर संक्रमित के सही होने के आंकड़े को देखें तो इसमें भी सुधार जारी है और यह आंकड़ा बीमार होने वाले आंकड़े से अब ज्यादा हो चुका है जो कि कुल संक्रमित के 49% के बराबर है। संक्रमित के सही होने का आंकड़ा एक लाख 40 हजार के पार हो चुका है जो कि भारत के लिहाज से बहुत अच्छी खबर है।
वहीं दूसरी तरफ भारत मौतों के मामले में पिछड़ा हुआ नजर आ रहा है औसतन ढाई सौ के आसपास प्रति दिन मौतें हो रही थी वही आज यह आंकड़ा 356 पर पहुंच गया जिससे भारत में कुल मौतें 8000 से अधिक हो गई है। इसी हिसाब से यदि मौतों का आंकड़ा रहा तो दो-तीन दिन में भारत सबसे ज्यादा मौतें होने वाले देशों की कतार में दसवें नंबर पर शामिल हो जाएगा जो कि भारत के लिहाज से अच्छी खबर नहीं है ।
अगर भारत के राज्यों की बात करें तो सबसे बुरी हालत में महाराष्ट्र नजर आता है जहां पर आंकड़ा 95 हजार के पास आ चुका है और उसमें भी अकेले मुंबई की संक्रमित की संख्या पचास हजार के पार हो चुकी है जो कि आंकड़ों के लिहाज से वुहान प्रांत से भी ज्यादा है जहां से कोरोना की शुरुआत हुई थी। महाराष्ट्र के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी यह सामुदायिक संक्रमण की सूचना देने लगा है वहां का आंकड़ा भी 33 हजार के पास हो चुका है जो कि देश में तीसरे नंबर में सर्वाधिक है और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इस बात को बता चुके हैं परंतु केंद्र सरकार अभी तक इसे सामुदायिक संक्रमण के तौर पर लेने को तैयार नहीं है। अगर कोरोना संक्रमण के आंकड़ों का हिसाब देखें तो भारत के चार महानगर दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई का आंकड़ा मिलाकर चीन से अधिक हो चुका है।
जहां तक राजस्थान की बात करें भरतपुर ,जयपुर और जोधपुर अब संक्रमण के किले बनते जा रहे हैं और लगातार यहां से नए संक्रमित मिलते जा रहे हैं जो कि राजस्थान के हिसाब से कतई अच्छी बात नहीं है इसी कारण आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी राजस्थान की सीमाएं सील करनी पड़ी। अब राजस्थान में बाहर से आने वाले और जाने वाले लोगों पर पाबंदी रहेगी। भरतपुर में आज रिकॉर्ड 110 नए कोरोना संक्रमित मिले और जयपुर में यह आंकड़ा 51 रहा।
भारत में अब तक कुल 50 लाख से अधिक टेस्ट भी हो चुके हैं जिससे भारत विश्व में सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाले देशों की कतार में चौथे नंबर पर आ चुका है भारत से ऊपर सिर्फ अमेरिका रूस और यूके है। भारत में संक्रमित मिलने की दर 5.5% है।