कोटा में बच्चों की मौत पर हो रही है राजनीति

राजस्थान के कोटा शहर के जे. के. लोन अस्पताल में पिछले एक महीने से बच्चों की मौतों का सिलसिला रुकता नजर नही आ रहा। सबसे दुःखद बात तो ये रही की इन मौतों पर राजनीति भी अपने रंग दिखा रही है। पहले विपक्षी हमलों का जवाब खुद मुख्यमंत्री गहलोत देते नजर आ रहे थे और अपने दिये एक व्यक्तव्य पर वो खुद घिरते नजर आये उसके बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी इसमे शामिल हो गए। उनके अस्पताल जाने पर प्रशासन द्वारा ग्रीन कारपेट बिछाने पर भी एक बवाल देखने को मिला। आज उपमुख्यमंत्री पायलट ने भी कोटा अस्पताल का दौरा किया और अपनी सरकार को कटघरे में रखते हुए बोले की पहले की वसुंधरा सरकार के समय काम नही हुआ इसलिए ही हमे चुना है और पिछले एक साल से हमारी ही सरकार है तो मौतों के नंबर की राजनीति करने की बजाय किसी को इसकी जिम्मेदारी तो लेनी ही पड़ेगी। जब गहलोत से इस बारे मे पूछा गया तो उनका जवाब था ' नमस्कार '।     गौरतलब है कि गहलोत और सचिन के बीच सियासी घमासान  काफी समय से बना हुआ है पहले रघु शर्मा सचिन के खेमे के माने जाते थे जो अब गहलोत खेमे के माने जाते हैं इसलिए गहलोत खुद उनका पक्ष लेते हुए नजर आ रहे हैं| कल अमित शाह ने भी गहलोत के गृह जिले जोधपुर से उन पर हमला बोला और माओ के हाय की  दुहाई दी| आज जोधपुर के उम्मेद अस्पताल से भी यह खबरआई कि वहां 146 बच्चों की मौत दिसंबर महीने में हुई|  


Popular posts